Followers

Thursday, August 16, 2012

‘‘टाइगर’’ तो एक ही है
निर्देशक - कबीर खान, निर्माता- आदित्य चौपड़ा, डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी - असीम मिश्रा, स्क्रीन प्ले और डायलॉग - कबीर खान, नीलेश मिश्रा, स्टोरी - आदित्य चौपड़ा, संगीत - सोहेल सेन और साजीद वाजीद, एडीटर- रमेश एस भागवत, डांस डायरेक्टर- वैभवी मर्चेन्द और एहमद खान, गीतकार- अनवीता दत्त, नीलेश मिश्रा, कौसर मुनीर, कॉस्टयूम डिजायनर - अलवीरा खान, एश्ली रिबैलो, अरूण चौहान, अनुष्का, वेल्जी, बैकग्राउन्ड स्कोर - जुलीयस पैकियम, कॉस्टींग डायरेक्टर - शानु शर्मा, एक्शन डायरेक्टर- मार्कोस 
‘‘एक था टाइगर’’ का पहला पोस्टर अगस्त 2011 मंे रिलीज हुआ था इस फिल्म का पहला प्रोमो 10 मई 2012 को ‘‘इश्कजादे’’ फिल्म के साथ दर्शको को देखने को मिला और इस फिल्म के प्रोमों को केवल दो ही दिन में लगभग दो मिलियन दर्शको ने देखा और सराहा जो की अपने आप में भारतीय सिनेमा का रिकार्ड है। ‘‘ एक था टाइगर’’ के प्रदर्शन का इन्तेजार दर्शक उस दिन से कर रहें थे जब से उन्होंने इस फिल्म का पहला पोस्टर देखा था, और जैसे-जैसे इस फिल्म के प्रोमों और म्यूजिक रिलीज हुआ दर्शको की इस फिल्म के प्रति उत्सुकता बड़ती गई। दर्शकों का इस फिल्म के प्रति आकर्षण के प्रति कई कारण थे जिसमें सबसे बड़ा कारण थे इस फिल्म क हीरो सलमान खान सलमान खान की इससे पहले रीलीज हुई ‘‘वान्टेड’’ ‘‘दबंग’’, ‘‘रेडी’’, और ‘‘बॉडीगार्ड’’(सभी फिल्मंे ईद पर रीलीज हुई और इन सभी फिल्मांे रिकार्ड तोड़ बिजनेस भी किया था) यह फिल्म यशराज बैनर की फिल्म है और सलमान खान पहली बार यशराज बैनर की फिल्म है, और सलमान के साथ इस फिल्म में कैटरीना कैफ को होना दर्शको को इस फिल्म की ओर और भी खींच रहा था, इस फिल्म के निर्देशक कबीर खान है वह इससे पहले ‘‘काबुल एक्सप्रेस’’ और ‘‘‘न्यूयार्क’’ के निर्देशन कर चुके है उनकी फिल्म ‘‘न्यूयार्क’’ को दर्शको और समीक्षकों दोनों ने ही खुब पसंद किया था इन्हीं सब बातों के कारण दर्शक ‘‘एक था टाइगर’’ का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे थे 15 अगस्त को यह फिल्म रीलिज हुई और यह फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर पूरी तरह खरी भी उतरी कई दर्शकों का कहना था कि यह फिल्म उन्हें उनकी उम्मीदों से भी ज्यादा अच्छी लगी। ‘‘एक था टाइगर’’ एक रोमेन्टीक एक्शन थ्रीलर फिल्म है इसकी कहानी एक भारतीये खुफिया ऐजेन्ट (सलमान खान) जो की भारत का सबसे होनहार जासूस है की कहानी है वो जासूस अपने काम के लिये पागल है उसे अपने काम के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं देता वो एक के बाद एक मिशन पर लगा रहता है, ऐसे ही एक मिशन पर वो जाता है, जहां उसे एकर साइन्टीस्ट पर नजर रखनी है वहीं उसे उस साइन्टीस्ट की सेक्रेटरी (केटरीना कैफ) से ईश्क हो जाता है, और वह सेक्रेटरी भी उस ऐजेन्ट से प्यार करती है पर कुछ ऐसा है जिसके कारण सब दोनों के प्यार के दुश्मन बने हुए है इस फिल्म की कहानी आदित्य चौपड़ा ने लिखी है, उनकी लिखी कहानी एक दम नई और अलग कहानी है जिसे सभी दर्शक पसन्द करेंगे। फिल्म का सक्रीन प्ले भी कमाल का है और फिल्म के संवाद भी हर वर्ग के दर्शको ं को पसन्द आएंगे, इस फिल्म के कई हल्के फुल्के और कुछ इमोशनल सिनस भी जो कि अच्छे लगते है इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इस फिल्म का एक्शन, इस फिल्म के एक्श्न डायरेक्टर मार्कोस विदेशी है और इन्होंने इस फिल्म के एक्शन द्रश्यों के लिए बहुत मेहनत की है इस फिल्म को आपको ऐसे एकशन सिक्वेंस देखने को मिलेंगे जिनको देखकर आप दातों तले उंगली दबा लेंगे इस फिल्म ऐसे एक्शन सिक्वेंस है जो की आपने आज तक किसी भी हिन्दी फिल्म में नहीं देखें होंगे इस फिल्म की सिनेमेटोग्राफी (कैमरा वर्क) लाजवाब है। जिसके कारण फिल्म का हर द्रश्य खुबसुरत लगता है, इसका श्रेय इस फिल्म के सिनेमाटोग्राफर असीम मिश्रा को जाता है इस फिल्म की शुटिंग डबलींग, आयरलैंड, स्तांबुल, क्यूबा, बैंकोक, हवाया, और दिल्ली में की कई है इस फिल्म कुल चार गाने है। ‘‘लापता’’, ‘‘‘सैयारा’’, ‘‘माशाअल्ला’’ ‘‘बन्जारा’’, और फिल्म के सभी गीत दर्शकों को पसन्द आएंगे। पर फिर भी फिल्म का गीत संगीत और भी अच्छा हो सकता था, फिल्म का बैकग्राउन्ड स्कोर भी अच्छा है फिल्म की एडीटींग भी दुरूस्त है। अब बात करते है इस फिल्म के कलाकारों की इस फिल्म की टाइगर की भूमिका में ‘‘सलमान खान’’ है और उन्हें देखकर लगता है कि इस किरदार को खासतौर पर सलमान खान के लिए ही लिखा गया था। क्योंकि इस फिल्म में सलमान खान ने अपने किरदार को जिया है सलमान के अलावा और कोई इस पात्र को नहीं निभा सकता था, एक तरफ जहां सलमान ने फिल्म के एक्शन द्रश्यों के लिए जी तोड़ महनत की है वहीं दूसरी और फिल्म के रोमांटीक औरी इमोशनल द्रश्यों में भी वो दर्शकों के दिल पर छा जाते है। फिल्म देखकर दर्शक कहते है कि टाइगर तो एक ही है वो है सलमान खान। फिल्म की हीरोइन कैटरीना कैफ भी इस फिल्म में सलमान के साथ कंधे से कंधा मिलाती हुई कई एक्शन द्रश्यों में अपनी छाप छोड़ती है और वह फिल्म में कई खुबसुरत भी लगती है यह फिल्म सलमान और कैटरीना के लिए बेहद महत्वपूर्ण फिल्म साबीत होगी वहीं फिल्म के दूसरे किरदारों में रणबीर शोरी और रोशन सेठ का काम ठीक ठाक है, और गीरीश कर्नाड का अभीनय तारीफ के काबील है इस फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने निलेश मिश्रा के साथ मिलकर इस फिल्म के संवाद स्क्रीन प्ले भी लिखा है। कबीर बधाई के पात्र है क्योंकि उन्होंने ऐसी फिल्म बनाई है जिसे हर वर्ग का दर्शक पसन्द करेगा इस फिल्म को परिवार के साथ भी देखा जा सकता है क्योंकि यह एक भरपुर मनोरंजक साफ सुथरी फिल्म है यह फिल्म बहुत ही संवेदनशील और महत्वपूर्ण संदेश भी देती है मुझे पुरा भरोसा है कि इस फिल्म को हर वर्ग के दर्शकों का प्यार मिलेगा और यह फिल्म अपने पहले दिन में लगभग 30 करोड़ के ऊपर, पहले सप्ताह में लगभग 100 करोड़, और कुल 200 से 300 करोड़ का बिजनेस करेगी और भारतीय सिनेमा के पुराने सभी रिकार्ड तोड़ेगी इसे जरूर देखें।

 अंकित मालवीय फिल्म समीक्षक
Email- ankkitmalviyaa@gmail.com

Wednesday, August 15, 2012

EK THA TIGER REVIEW


FRIENDS I SAW THE FIRST DAY FIRST SHOW OF "EK THA TIGER",ITS A FULL ENTERTAINING ROMANTIC ACTION THRILLER FILM,WITH LOTS OF ACTION AND FEW ROMANTIC AND EMOTIONAL SEQUENCES,ITS STORY IS NORMAL BUT ITS TREATMENT IS NICE,ITS SCREENPLAY IS SUPERB,DIALOGUES ARE GUD,SOME OF THEM ARE HUMOROUS,CINEMATOGRAPHY(CAMERA WORK)IS SO GUD,ITS LOCATIONS ARE LOVELY,COSTUMES ARE SO BEAUTIFUL,EDITING OF THE FILM IS GUD,SALMAN KHAN DID AWESOME JOB IN HIS ROLE,HE PERFORM SUPERBLY IN ACTION SEQUENCES OF THE FILM & HE IS LOOKING SO HANDSOME,KATRINA KAIF IS ALSO LOOKING BEAUTIFUL AND SHE ALSO WORKED VERY HARD FOR HER ACTION SCENES,GIRISH KARNAD ALSO ACTED WELL IN THE FILM,ALL SONG OF THE FILM ARE FILM,BACKGROUND SCORE IS ALSO NICE,"EK THE TIGER" IS DIRECTED BY KABIR KHAN AND HIS DIRECTION IS UP TO THE MARK,THIS FILM GIVES A STRONG MASSAGE ABOUT LUV,AS A FILM CRITIC OUT OF 5STARS I CAN GAVE 4STARS TO THIS FILM,I AM SURE THIS FILM IS GOING TO BREAK ALL THE BOX OFFICE RECORDS,WATCH IT SOON,DON'T MISS IT......ANKKIT MALVIYAA(FILM CRITIC)