Followers

Friday, September 14, 2012


‘‘बर्फी’’ का स्वाद लेना न भूलें

बैनर - यूटीवी मोशन पिक्चर्स, ईशान मूवीज
निर्माता - सिद्धार्थ राय कपूर, रौनी स्क्रूवाला
निदेशक - अनुराग बासु
कहानी, स्क्रीनप्ले - अनुराग बासु
संवाद - संजीव दत्ता
संगीत - प्रीतम चक्रवर्ती
गीतकार - स्वानंद किरकिरे, नीलेश मिश्रा, आशिष पंडित, सईद कादरी
एडीटर - अविक अली
सिनेमेटोग्राफी - रवी वर्मा
इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म ‘‘बर्फी’’ एक अनोखी प्रेम कहानी है, जिसमें कई कॉमेडी सिन्स भी है जो आपको गुदगुदाते है। इस प्रेम कहानी की सबसे बडी खासियत यह है कि यह प्रेम कहानी उन दो किरदारो पर केन्द्रित है जो कि आम इंसानो से अलग है, इनमें से एक न तो सुन सकता है और वह बोल भी नहीं सकता और फिल्म का दूसरा महत्वपूर्ण किरदार सुन भी सकता है और बोल भी सकता है पर वह किरदार थोड़ा बहुत ही बोल पाता है। वह अपने आपको आम आदमी की तरह अभिव्यक्त नहीं कर सकता। यह प्रेम कहानी निस्वार्थ प्रेम करने वाले दो सच्चे प्रेमियों की कहानी है। इस फिल्म की कहानी आम हिन्दी फिल्मो की कहानी से अलग है। इस फिल्म का स्क्रीनप्ले और संगीत आपको चार्ली चैपलिन की फिल्मों की याद दिलायेगा। इस फिल्म के मुख्य किरदारो में रणवीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा है, और दोनों ने ही इस फिल्म में अपने किरदारो को जिया है। एक ओर जहां रणवीर कपूर ने गूंगे बहरे लडके के पात्र में जान फूंक दी है तो वहीं प्रियंका चौपडा ने भी विकलांग लड़की के किरदार को बखूबी निभाया है।  मुझे पूरा विश्वास है कि इस साल रणवीर और प्रियंका को ‘‘बर्फी’’ में अभियन के लिये कई अवार्ड मिलंेगे। और यह फिल्म इन दोनो के कैरियर की एक महत्वपूर्ण फिल्म साबित होगी। फिल्म के अन्य किरदारो में इलियाना और सौरभ शुक्ला का अभिनय भी तारीफे काबिल है। फिल्म के गीत अच्छे है, फिल्म का संगीत (बैकग्राउंड स्कोर) लाजवाब है और वह फिल्म के मूड के हिसाब से एकदम सटिक भी है (फिल्म का संगीत आपको चार्ली चैपलिन की फिल्मो के संगीत की याद दिलायेगा)। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी (कैमरा वर्क) कमाल की है। पूरी फिल्म में लाईटों का भी थीम की जरूरतों के हिसाब से बखूबी इस्तेमाल किया गया है। इन सबका श्रेय फिल्म के सिनेमेटोग्राफर रवी वर्मा को जाता है। फिल्म की एडिटिंग ठिक-ठाक है। एडिटिंग और भी अच्छी हो सकती थी। इस फिल्म के निर्देशक अनुराग बासु है। अनुराग ने ही फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले लिखा है। उनका लिखा स्क्रीनप्ले उमदा है और उनका निदेशन भी अच्छा है। यह अनुराग बासु के निदेशन का ही कमाल है कि रणवीर कपूर और प्रियंका चौपडा ने
इस फिल्म में अपना अबतक का सर्वश्रेष्ठ अभिनय किया है।‘‘बर्फी’’ एक अलग किस्म की फिल्म है जो कि मासेस आडियंस और सिंगल स्क्रीन आडियंस को कम ही पसंद आयेगी पर क्लास आडियंस, मल्टीप्लेक्स आडियंस और समीक्षक इस फिल्म को हाथो-हाथ लंेगे। अगर आप निस्वार्थ प्रेम का संदेश देने वाली सच्ची प्रेम कहानी देखना चाहते है तो इस ‘‘बर्फी’’ का स्वाद लेना न भूलें।
फिल्म समीक्षक - अंकित मालवीय
Email - ankkitmalviyaa@yahoo.co.in

BARFI REVIEW

FRIENDS I SAW FIRST DAY FIRST SHOW OF "BARFI" ITS A NICE ROMANTIC FILM,ITS STORY IS DIFFERENT,ITS SCREENPLAY IS GUD,IN LEAD ROLES RANBIR KAPOOR AND PRIYANKA CHOPRA BOTH ARE AWESOME,BOTH OF THEM DESERVES MANY AWARDS FOR THERE PERFORMANCE IN 
THIS FILM,Ileana D'Cruz,Saurabh Shukla ARE ALSO VERY GUD IN THERE ROLES,MUSIC AND SONGS ARE OK,THE BACKGROUND SCORE OF THE FILM IS SUPERB,CINEMATOGRAPHY(CAMRA WORK)OF RAVI VERMA IS VERY GUD,THE LIGHTING OF THE FILM IS GUD AS PER THE MOOD AND DEMAND OF THE FILM,EDITING OF THE FILM IS OK,THIS FILM IS DIRECTED BY ANURAG BASU,STORY AND SCREENPLAY OF THE FILM IS ALSO WRITTEN BY HIM,THE STORY OF FILM IS GUD,ITS SCREENPLAY IS VERY GUD,THE DIRECTION OF ANURAG BASU IS UPTO THE MARK,AS A FILM CRITIC OUT OF 5STARS I CAN GAVE 3STARS TO THIS FILM,THIS FILM IS FOR CLASSES NOT FOR THE MASSES BECAUSE ITS A DIFFERENT KIND OF SENSIBLE FILM,WITH A VERY IMPORTANT MASSAGE OF PURE LUV......
ANKKIT MALVIYAA(FILM CRITIC)

Thursday, August 16, 2012

‘‘टाइगर’’ तो एक ही है
निर्देशक - कबीर खान, निर्माता- आदित्य चौपड़ा, डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी - असीम मिश्रा, स्क्रीन प्ले और डायलॉग - कबीर खान, नीलेश मिश्रा, स्टोरी - आदित्य चौपड़ा, संगीत - सोहेल सेन और साजीद वाजीद, एडीटर- रमेश एस भागवत, डांस डायरेक्टर- वैभवी मर्चेन्द और एहमद खान, गीतकार- अनवीता दत्त, नीलेश मिश्रा, कौसर मुनीर, कॉस्टयूम डिजायनर - अलवीरा खान, एश्ली रिबैलो, अरूण चौहान, अनुष्का, वेल्जी, बैकग्राउन्ड स्कोर - जुलीयस पैकियम, कॉस्टींग डायरेक्टर - शानु शर्मा, एक्शन डायरेक्टर- मार्कोस 
‘‘एक था टाइगर’’ का पहला पोस्टर अगस्त 2011 मंे रिलीज हुआ था इस फिल्म का पहला प्रोमो 10 मई 2012 को ‘‘इश्कजादे’’ फिल्म के साथ दर्शको को देखने को मिला और इस फिल्म के प्रोमों को केवल दो ही दिन में लगभग दो मिलियन दर्शको ने देखा और सराहा जो की अपने आप में भारतीय सिनेमा का रिकार्ड है। ‘‘ एक था टाइगर’’ के प्रदर्शन का इन्तेजार दर्शक उस दिन से कर रहें थे जब से उन्होंने इस फिल्म का पहला पोस्टर देखा था, और जैसे-जैसे इस फिल्म के प्रोमों और म्यूजिक रिलीज हुआ दर्शको की इस फिल्म के प्रति उत्सुकता बड़ती गई। दर्शकों का इस फिल्म के प्रति आकर्षण के प्रति कई कारण थे जिसमें सबसे बड़ा कारण थे इस फिल्म क हीरो सलमान खान सलमान खान की इससे पहले रीलीज हुई ‘‘वान्टेड’’ ‘‘दबंग’’, ‘‘रेडी’’, और ‘‘बॉडीगार्ड’’(सभी फिल्मंे ईद पर रीलीज हुई और इन सभी फिल्मांे रिकार्ड तोड़ बिजनेस भी किया था) यह फिल्म यशराज बैनर की फिल्म है और सलमान खान पहली बार यशराज बैनर की फिल्म है, और सलमान के साथ इस फिल्म में कैटरीना कैफ को होना दर्शको को इस फिल्म की ओर और भी खींच रहा था, इस फिल्म के निर्देशक कबीर खान है वह इससे पहले ‘‘काबुल एक्सप्रेस’’ और ‘‘‘न्यूयार्क’’ के निर्देशन कर चुके है उनकी फिल्म ‘‘न्यूयार्क’’ को दर्शको और समीक्षकों दोनों ने ही खुब पसंद किया था इन्हीं सब बातों के कारण दर्शक ‘‘एक था टाइगर’’ का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे थे 15 अगस्त को यह फिल्म रीलिज हुई और यह फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर पूरी तरह खरी भी उतरी कई दर्शकों का कहना था कि यह फिल्म उन्हें उनकी उम्मीदों से भी ज्यादा अच्छी लगी। ‘‘एक था टाइगर’’ एक रोमेन्टीक एक्शन थ्रीलर फिल्म है इसकी कहानी एक भारतीये खुफिया ऐजेन्ट (सलमान खान) जो की भारत का सबसे होनहार जासूस है की कहानी है वो जासूस अपने काम के लिये पागल है उसे अपने काम के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं देता वो एक के बाद एक मिशन पर लगा रहता है, ऐसे ही एक मिशन पर वो जाता है, जहां उसे एकर साइन्टीस्ट पर नजर रखनी है वहीं उसे उस साइन्टीस्ट की सेक्रेटरी (केटरीना कैफ) से ईश्क हो जाता है, और वह सेक्रेटरी भी उस ऐजेन्ट से प्यार करती है पर कुछ ऐसा है जिसके कारण सब दोनों के प्यार के दुश्मन बने हुए है इस फिल्म की कहानी आदित्य चौपड़ा ने लिखी है, उनकी लिखी कहानी एक दम नई और अलग कहानी है जिसे सभी दर्शक पसन्द करेंगे। फिल्म का सक्रीन प्ले भी कमाल का है और फिल्म के संवाद भी हर वर्ग के दर्शको ं को पसन्द आएंगे, इस फिल्म के कई हल्के फुल्के और कुछ इमोशनल सिनस भी जो कि अच्छे लगते है इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इस फिल्म का एक्शन, इस फिल्म के एक्श्न डायरेक्टर मार्कोस विदेशी है और इन्होंने इस फिल्म के एक्शन द्रश्यों के लिए बहुत मेहनत की है इस फिल्म को आपको ऐसे एकशन सिक्वेंस देखने को मिलेंगे जिनको देखकर आप दातों तले उंगली दबा लेंगे इस फिल्म ऐसे एक्शन सिक्वेंस है जो की आपने आज तक किसी भी हिन्दी फिल्म में नहीं देखें होंगे इस फिल्म की सिनेमेटोग्राफी (कैमरा वर्क) लाजवाब है। जिसके कारण फिल्म का हर द्रश्य खुबसुरत लगता है, इसका श्रेय इस फिल्म के सिनेमाटोग्राफर असीम मिश्रा को जाता है इस फिल्म की शुटिंग डबलींग, आयरलैंड, स्तांबुल, क्यूबा, बैंकोक, हवाया, और दिल्ली में की कई है इस फिल्म कुल चार गाने है। ‘‘लापता’’, ‘‘‘सैयारा’’, ‘‘माशाअल्ला’’ ‘‘बन्जारा’’, और फिल्म के सभी गीत दर्शकों को पसन्द आएंगे। पर फिर भी फिल्म का गीत संगीत और भी अच्छा हो सकता था, फिल्म का बैकग्राउन्ड स्कोर भी अच्छा है फिल्म की एडीटींग भी दुरूस्त है। अब बात करते है इस फिल्म के कलाकारों की इस फिल्म की टाइगर की भूमिका में ‘‘सलमान खान’’ है और उन्हें देखकर लगता है कि इस किरदार को खासतौर पर सलमान खान के लिए ही लिखा गया था। क्योंकि इस फिल्म में सलमान खान ने अपने किरदार को जिया है सलमान के अलावा और कोई इस पात्र को नहीं निभा सकता था, एक तरफ जहां सलमान ने फिल्म के एक्शन द्रश्यों के लिए जी तोड़ महनत की है वहीं दूसरी और फिल्म के रोमांटीक औरी इमोशनल द्रश्यों में भी वो दर्शकों के दिल पर छा जाते है। फिल्म देखकर दर्शक कहते है कि टाइगर तो एक ही है वो है सलमान खान। फिल्म की हीरोइन कैटरीना कैफ भी इस फिल्म में सलमान के साथ कंधे से कंधा मिलाती हुई कई एक्शन द्रश्यों में अपनी छाप छोड़ती है और वह फिल्म में कई खुबसुरत भी लगती है यह फिल्म सलमान और कैटरीना के लिए बेहद महत्वपूर्ण फिल्म साबीत होगी वहीं फिल्म के दूसरे किरदारों में रणबीर शोरी और रोशन सेठ का काम ठीक ठाक है, और गीरीश कर्नाड का अभीनय तारीफ के काबील है इस फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने निलेश मिश्रा के साथ मिलकर इस फिल्म के संवाद स्क्रीन प्ले भी लिखा है। कबीर बधाई के पात्र है क्योंकि उन्होंने ऐसी फिल्म बनाई है जिसे हर वर्ग का दर्शक पसन्द करेगा इस फिल्म को परिवार के साथ भी देखा जा सकता है क्योंकि यह एक भरपुर मनोरंजक साफ सुथरी फिल्म है यह फिल्म बहुत ही संवेदनशील और महत्वपूर्ण संदेश भी देती है मुझे पुरा भरोसा है कि इस फिल्म को हर वर्ग के दर्शकों का प्यार मिलेगा और यह फिल्म अपने पहले दिन में लगभग 30 करोड़ के ऊपर, पहले सप्ताह में लगभग 100 करोड़, और कुल 200 से 300 करोड़ का बिजनेस करेगी और भारतीय सिनेमा के पुराने सभी रिकार्ड तोड़ेगी इसे जरूर देखें।

 अंकित मालवीय फिल्म समीक्षक
Email- ankkitmalviyaa@gmail.com

Wednesday, August 15, 2012

EK THA TIGER REVIEW


FRIENDS I SAW THE FIRST DAY FIRST SHOW OF "EK THA TIGER",ITS A FULL ENTERTAINING ROMANTIC ACTION THRILLER FILM,WITH LOTS OF ACTION AND FEW ROMANTIC AND EMOTIONAL SEQUENCES,ITS STORY IS NORMAL BUT ITS TREATMENT IS NICE,ITS SCREENPLAY IS SUPERB,DIALOGUES ARE GUD,SOME OF THEM ARE HUMOROUS,CINEMATOGRAPHY(CAMERA WORK)IS SO GUD,ITS LOCATIONS ARE LOVELY,COSTUMES ARE SO BEAUTIFUL,EDITING OF THE FILM IS GUD,SALMAN KHAN DID AWESOME JOB IN HIS ROLE,HE PERFORM SUPERBLY IN ACTION SEQUENCES OF THE FILM & HE IS LOOKING SO HANDSOME,KATRINA KAIF IS ALSO LOOKING BEAUTIFUL AND SHE ALSO WORKED VERY HARD FOR HER ACTION SCENES,GIRISH KARNAD ALSO ACTED WELL IN THE FILM,ALL SONG OF THE FILM ARE FILM,BACKGROUND SCORE IS ALSO NICE,"EK THE TIGER" IS DIRECTED BY KABIR KHAN AND HIS DIRECTION IS UP TO THE MARK,THIS FILM GIVES A STRONG MASSAGE ABOUT LUV,AS A FILM CRITIC OUT OF 5STARS I CAN GAVE 4STARS TO THIS FILM,I AM SURE THIS FILM IS GOING TO BREAK ALL THE BOX OFFICE RECORDS,WATCH IT SOON,DON'T MISS IT......ANKKIT MALVIYAA(FILM CRITIC)

Friday, July 13, 2012

COCKTAIL REVIEW


FRIENDS I SAW FIRST DAY FIRST SHOW OF "COCKTAIL",ITS A LUV TRIANGLE,THERE IS NOTHING NEW IN ITS STORY BUT ITS TREATMENT IS GUD,THERE ARE SOME GUD COMEDY SCENES ARE THERE IN THIS FILM,SONGS AND MUSIC BOTH ARE VERY GUD,SAIF ALI KHAN,DEEPIKA PADUKONE,DIANA PENTY ALL THERE ACTED WELL,SPECIALLY DIANA PENTY LOOKS BEAUTIFUL AND HE ACTING IS ALSO GUD(THIS IS THE DEBUT FILM OF DIANA PENTY),BOMAN IRANI AND DIMPLE KAPADIA BOTH ACTED WELL IN SUPPORTING ROLES,CAMERA WORK IS GUD,EDITING IS JUST OK,COSTUMES ARE LOVELY,LOCATIONS ARE BEAUTIFUL,DIRECTION OF HOMI ADAJANIA IS GUD,AS A FILM CRITIC OUT OF 5STARS I CAN GAVE 3STARS TO THIS FILM ANKKIT MALVIYAA(FILM CRITIC)

Friday, May 18, 2012


FRIENDS I SAW FIRST DAY FIRST SHOW OF "DEPARTMENT",ITS A WEAK FILM,ITS STORY AND SCREENPLAY BOTH ARE CONFUSING,DIALOUGES ARE ALSO NOT SO IMPRESSIVE,SONGS ARE JUST OK,BACKGROUND SCORE IS GUD,AMITABH BACHCHAN ACTED WELL IN HIS ROLE,SANJAY DUTT IS ALSO GUD,RANA DAGGUBATI IS JUST AVERAGE,VIJAY RAJ IS VERY GUD,ANJANA SUKHANI AND LAKSHMI MANCHU BOTH ARE FINE,EDITING OF THE FILM IS ALSO NOT GUD,"DEPARTMENT" IS DIRECTED BY RAM GOPAL VARMA AND HIS DIRECTION IS NOT UP TO THE MARK,AS A FILM CRITIC OUT OF 5STARS I CAN GAVE 1.5STARS TO THIS FILM ANKKIT MALVIYAA(FILM CRITIC)

Friday, May 11, 2012

FRIENDS I SAW FIRST DAY FIRST SHOW OF "ISHAQZAADE",ITS A NICE ROMANTIC DRAMA,ITS STORY IS NORMAL,BUT DIALOUGES AND SCREENPLAY BOTH ARE GUD,THIS IS THE DEBUT FILM OF ARJUN KAPOOR(HERO OF THIS FILM),HIS ACTING IS GUD,HEROINE PARINEETI CHOPRA DID AWESOME JOB,SHE IS SO NATURAL IN HER ROLE,ACCORDING TO ME HER PERFORMANCE IS AN AWARD WINNING PERFORMANCE,SHE DESERVES MANY AWARDS FOR THIS FILM,OTHER ACTORS ALSO ACTED WELL IN THE FILM,BACKGROUND MUSIC OF THE FILM IS GUD AND SONG ARE ALSO GUD,THIS FILM IS DIRECTED BY HABIB FAISAL THE SCREENPLAY AND DIALOUGES ARE ALSO WRITTEN BY HIM,ACCORDING TO ME HE DID SUPERB JOB AS A WRITER AND HIS DIRECTION IS ALSO SUPERB,SPECIALLY HIS TREAMENT,HE RAISE A VERY IMPORTANT SUBJECT IN HIS FILM,AND HE TRY TO GAVE A VERY IMPORTANT MASSAGE THROUGH HIS FILM,AS A FILM CRITIC OUT OF 5STARS I CAN GAVE 3.5STARS TO THIS FILM,PLZ WATCH IT...... ANKKIT MALVIYAA(FILM CRITIC)

Friday, March 23, 2012

AGENT VINOD REVIEW


FRIENDS I SAW FIRST DAY FIRST SHOW OF "AGENT VINOD",ITS A SPY THRILLER WID LOTS OF ACTION,ITS STORY IS NOT NEW,DIALOGES ARE NOT INTERESTING ,ITS SCREENPLAY IS ALSO CONFUSING,BACKGROUND SCORE OF THE FILM IS FINE,SONGS ARE GUD,SPECIALLY "PUNGI","RAABTA",&"DIL MERA MUFT KA",ITS CINEMATOGRAPHY IS GUD,SAIF ALO KHAN & KAREENA KAPOOR BOTH ARE GUD,OTHER ACTORS ARE ALSO GUD,EDITING OF THE FILM IS NOT SHARP,THE DIRECTION OF SRIRAM RAGHAVAN IS FINE BUT INDIAN AUDIANCE DON'T LIKE IT,AS A FILM CRITIC OUT OF 5STARS I CAN GAVE 2.5STARS TO THIS FILM,PLZ READ THIS REVIEW AND TRY TO POST UR VALUABLE COMMENTS ABOUT THIS REVIEW AND THIS FILM ON MY BLOG ITSELF.......

ANKKIT MALVIYAA(FILM CRITIC)......
E-MAIL ID - ankkitmalviyaa@gmail.com

Friday, March 2, 2012

PAAN SINGH TOMAR REVIEW


FRIENDS I SAW FIRST DAY FIRST SHOW OF "PAAN SINGH TOMAR",ITS A NICE FILM WID DIFFERENT STORY,ITS DIALOGUES ARE GUD,ITS SCREENPLAY IS ALSO GUD,ITS BACKGROUND SCORE IS SUPERB,IRRAFAN KHAN IS AWESOME IN ROLE OF PAAN SINGH TOMAR,MAHIE GILL IS GUD,IN SUPPORTING ROLES,BRIJENDRA KALA,VIPIN SHARMA & RAJENDRA GUPTA JAHANGEER KHAN ALL ARE GUD,DIRECTOR TIGMANSHU DHULIA'S DIRECTION IS GUD,AS A FILM CRITIC OUT OF 5STARS I CAN GAVE 3STARS TO THIS FILM

ANKKIT MALVIYAA
(FILM CRITIC)

Friday, February 24, 2012

TERE NAAL LOVE HO GAYA REVIEW


FRIENDS I SAW FIRST DAY FIRST SHOW OF "TERE NAAL LOVE HO GAYA",ITS A NICE ROMANTICE COMEDY FILM,ITS A COOL LUV STORY WITH GUD DIALOUGES,ITS SCREENPLAY IS ALSO GUD,ITS MUSIC AND ALL SONGS ARE SUPERB,ITS LOCATIONS AND COSTUMES BOTH ARE BEAUTIFUL,RITEISH DESHMUKH AND GENELIA D'SOUZA BOTH ARE SO NATURAL,IN SUPPORTING ROLES TINU ANAND,OM PURI AND SMITA JAYAKAR ALL AR GUD,THIS FILM IS DIRECTORIAL DEBUT FILM OF MANDEEP KUMAR,HIS DIRECTION IS SUPERB,AS A FILM CRITIC,OUT OF 5STARS I CAN GAVE 4STARS TO THIS FILM,DON'T MISS IT......
PLZ READ THIS REVIEW AND TRY TO POST UR VALUABLE COMMENTS ABOUT THIS REVIEW AND THIS FILM ON MY BLOG ITSELF.......

ANKKIT MALVIYAA(FILM CRITIC)......
E-MAIL ID - ankkitmalviyaa@gmail.com

Friday, February 10, 2012

EK MAIN AUR EKK TU REVIEW


FRIENDS I SAW FIRST DAY FIRST SHOW OF "EK MAIN AUR EKK TU",ITS SO BORING FILM,THERE IS NOTHING NEW IN ITS STORY,ITS SCREENPLAY IS VERY POOR,ITS A VERY SLOW FILM,ITS DIALOUGES ARE NOT GUD,KAREENA KAPOOR IS OK,IMRAN KHAN IS NOT GUD IN HIS ACTING,IN SUPPORTING ROLES BOMAN IRANI & RATANA PATHAK SHAH BOTH ARE FINE,MUSIC OF THE FILM IS GUD,SPECIALLY I LUV THE MEANINGFUL LYRICS OF SONGS,THIS FILM IS DIRECTORIAL DEBUT FILM OF SHAKUN BATRA AND HIS DIRECTION IS SO WEAK,AS A FILM CRITIC OUT OF 5STARS,I CAN GAVE ONLY 1.5STARS TO THIS FILM,PLZ READ THIS REVIEW AND TRY TO POST UR VALUABLE COMMENTS ABOUT THIS REVIEW AND THIS FILM ON MY BLOG ITSELF.......

ANKKIT MALVIYAA(FILM CRITIC)......
E-MAIL ID - ankkitmalviyaa@gmail.com