Friends Today I saw "Manjhi - The Mountain Man" which is a biographical film, based on the life of Dashrath Manjhi.Manjhi, widely known as the "Mountain Man", was a poor labourer in Gehlaur village, near Gaya in Bihar, India, who carved a path through a mountain using only a hammer and chisel,the story of the film is about the passion and love of a person and the story of the film is very good but screenplay of the film is not good because its lacking the emotional value,some dialogues are really good but all dialogues are not upto the mark because punches and emotional value is missing from the dialogues,song & music of the film is average background score of the film is good,cinematography by Rajeev Jain is nice,editing of the film is just ok,first half seems bit filmy and boaring sometimes,second half is fine,Nawazuddin Siddiqui as Dashrath Manjhi is awesome,I dont think that any one else can do this role better then him,Radhika Apte is very nature and she is so expressive specaily her eyes and face says a alot,Tigmanshu Dhulia's work is superb,Pankaj Tripathi,Ashraf Ul Haq,Prashant Narayanan,Pankaj Berry and Nk Panth All Are excellent,Deepa Sahi is very impressive as Indira Gandhi,Ketan Mehta is the Director Of This Film and his Direction is not upto the mark because he fails to create and evoke the emotions in audiance,as a film critic I can gave 3/5 stars to this film,You can watch "Manjhi - The Mountain Man" for awesome performancesof all actors or you can watch this for its passionate story and love story of a man,Enjoy
Followers
Thursday, August 27, 2015
Sunday, August 16, 2015
Brothers Review
Friends today I saw "Brothers","Brothers" is a action-drama film based on Mixed Martial arts,The film is an official remake of Hollywood film Warrior. The original story has been written by Gavin O’Connor and Cliff Dorfman and it has a good emotional thread running throughout the drama,there is nothing new in the story of "Brothers" we all have seen this stroy several times in many other Hindi films but the treament of the film is awesome,excellent screenplay,its a perfect blend of emotions with action,some dialogues are really good,background music by Ajay-Atul’s is very effective which goes with the story of the film,songs are just avrage but you will luv "Mera naam Mary hai’song,Hemant Chaturvedi's camera work is very good,editing by Akiv Ali is good but needs to be sharper in first half specially 15min before interval,action sequences by Justin Yu and Eric Brown are superb,Akshay Kumar's acting is perfect as per demand of his character,he gets into the skin of the character and he gave his fullest in both action and emotional scenes,he is very natural,Sidharth Malhotra is below average in his performance,he is more like a model then an actor,he need to work very hard on his acting,Jackie Shroff is superb,Jacqueline Fernandez role is short but her performance is effective in her non glamorous role,Shefali Shah did her job very well she is perfect,you luv the performance of Ashutosh Rana,Kulbhushan Kharbanda Ashok Lokhande did a lovely job,Kiran Kumar,Raj Zutshi and Kavi Shastri all are very good,Master Arsh Gyani (as young David), master Darsheel Kumar (as young Monty), master Meghan Jadhav (grown-up David) and master Prateik Bhanushali (grown-up Monty) are very good,Baby Naisha Khanna is too cute,please don't try to compare this film with Hollywood film Warrior,becuase Director Karan Malhotra only picked up the theme of Warrior and he made his own film "Brothers" by keeping Indian audiance in mind.This film is Directed By Karan Malhotra and he knows his job well his direction is up to the mark,he know the grammer of the cinema thats why he is successfull in picturisation of both emotional and action scenes which is very tuff job,as a film critic I can gave 3.5/5stars to this films,if u luv emotional films and action films then this film is for you,if you wanna watch superb performances by most of the actors,then don;t miss it,Enjoy
Tuesday, August 11, 2015
Hit Super Hit Akshay Kumar And His Carrier
हिट सुपरहिट अक्षय कुमार और उनका करियर
हिट
सुपरहिट अक्षय कुमार और उनका करियर
अगर आज उन
सितारों की गिनती
की जाए जो
हिंदी फिल्म जगत
मे लगभग पिछले
27 से 24 सालो से
हैं और लगातार
काम कर रहे
हैं,और इनकी
उम्र के साथ
इनका काम भी
उम्दा हुआ हैं
और नाम भी
बड़ा हुआ हैं
तो केवल पांच
ही ऐसे नाम
हैं जो फ़िल्मी
दुनिया में बतौर
नायक पिछले 24 सालो
या उससे भी
जायदा सालो से
हैं,उन सितारों
में जो नाम
आते हैं वो
हैं आमिर खान,सलमान खान,अक्षय
कुमार,अजय देवगन
और शाहरुख़ खान(फिल्म इंडस्ट्री में
इनकी शुरुवात के
हिसाब से क्रमशा:),इनमे से
आमिर खान,सलमान
खान और अजय
देवगन ये तीनो
फ़िल्मी परिवारो से आये
थे !शाहरुख खान
और अक्षय कुमार
ही ऐसे सितारे
हैं जिनका किसी
फ़िल्मी घराने से कोई
लेना देना नहीं
था और उन्होंने
फिल्मो में अपनी
जगह बनाई,शाहरुख़
खान का वैसे
तो सीधे तौर पर
फिल्मो से कोई
लेना देना नहीं
था पर शाहरुख़
अपने कुछ इंटरव्यू
में ये बता
चुके हैं की
उनके वालिद को
कुछ फिल्मो मे
काम करने के
आफर मिले थे,हो सकता
है शाहरुख़ खान
को वही से
फिल्मो मे आने
की प्रेरणा मिली
हो,पर आमिर
खान,सलमान खान,अजय देवगन,शाहरुख़ खान और
अक्षय कुमार मे
से अक्षय कुमार
ही ऐसे सितारे
है जिनका दूर
दूर तक फिल्मो
से कोई लेना
देना नहीं था!
आज अक्षय कुमार को
फिल्म उधयोग मे
24 साल हो चके
है ,ये साल
मैं अक्षय कुमार
की पहली फिल्म
"दीदार" से गिन
रहा हु,क्युकी
1987 मे आई फिल्म
"आज" मे तो
अक्षय कुमार ठीक
से दिखे भी
नहीं थे!अक्षय
कुमार ने आपने
इन 24 सालो के
फ़िल्मी सफर मे
कई उत्तर चढ़ाव
देखे हैं और
उन्होंने अब तक
104 फिल्मे की है
!इन 104 फिल्मो मे से
वो कौन सी
ऐसी फिल्मे थी
जिन्होंने अक्षय कुमार को
एक सितारा बनाया
मे आपको इस
आर्टिकल के ज़रिये
वो बताता हू,वैसे तो
अक्षय कुमार की
शुरुवाती तीन चार
फिल्मे चली नहीं
उनमे से कुछ
तो बुरी तरह
पिटी पर अक्षय
कुमार की बॉक्स
ऑफिस पर पहली
हिट फिल्म थी
"खिलाडी"(1992),इसी फिल्म
ने अक्षय कुमार
को खिलाडी कुमार
नाम दिया,इसके
बाद 1994 मे
रिलीज़ हुए "ये
दिल्लगी" सुपर हिट
रही ,इसी साल
रिलीज़ हुए "मोहरा","एलान","हम हैं
बेमिसाल" भी हिट
फिल्मे थी.1994
मे रिलीज़ हुई
"मैं खिलाडी तू अनाड़ी"सुपरहिट थी वही,"सुहाग"और "ज़ालिम"
वह फिल्मे थी
जिन्हे दर्शको ने भी
पसंद किया और
इन फिल्मो ने
बॉक्स ऑफिस पर
भी एवरेज बिज़नेस
किया,इस लिहाज
से 1994 अक्षय कुमार के
करियर के लिए
एक महवपूर्ण साल
रहा!1995 मे आई
"सबसे बड़ा खिलाडी"
भी हिट फिल्म
थी,इसके बाद
अगले साल याने
की 1996 मे आई
"खिलाड़ियों का खिलाडी"
भी सुपरहिट रही!
अगले साल याने
की 1997 मे रिलीज़
हुई "दिल तो
पागल है" सुपर
हिट फिल्म थी
पर इस फिल्म
मे अक्षय कुमार
का स्पेशल अपीयरेंस
था ,शाहरुख़ खान
इस फिल्म के
हीरो थे, इसी साल
आई "मिस्टर एंड मिसेस खिलाडी" भी हिट रही!इसके बाद
1998 मे रिलीज़ हुई अक्षय
कोई भी फिल्म
कुछ खास नहीं
चली ,1999मैं रिलीज़
हुई "इंटरनेशनल खिलाडी" और
"जुलमी" फिल्म ने अक्षय
कुमार की हीरोइन
ट्विंकल खन्ना थी जो
आज उनकी पत्नी
हैं,"इंटरनेशनल खिलाडी" बॉक्स
ऑफिस पर हिट
थी पर "ज़ुल्मी"
ने कोई खास
बिज़नेस नहीं किया
था!,1999आई "संघर्ष" मे
फिल्म समीक्षकों ने
अक्षय के काम
को सराहा,पर
ये फिल्म एक
फ्लॉप थी,इसी
साल आई "जानवर"
एक अबiव
एवरेज फिल्म थी!2000
मे रिलीज़ हुई
अक्षय कुमार की
"हेरा फेरी"सुपर हिट
थी और "धड़कन"हिट थी
दोनों
ही फिल्मो मे
ऑडियंस और फिल्म
क्रिटिक्स को अक्षय
कुमार का काम
बेहद पसंद आया
था,बाद मे
"हेरा फेरी" तो टीवी
और इंटरनेट पर
एक कल्ट कॉमेडी
फिल्म बनी जिसको दर्शक आज
भी खूब पसंद
करते हैं!2001 मे
"अजनबी" भी सुपरहिट
फिल्म थी!2002मे
आई "आँखे"भी हिट
रही!
"अंदाज़
"2003मे रिलीज़ हुई और
ये अक्षय कुमार
की एक और
हिट फिल्म थी!अगले साल
2004 मे रिलीज़
हुई "मुझसे शादी करोगी"
एक हिट फिल्म
थी जिसमे अक्षय
कुमार के साथ
सुपरस्टार सलमान खान भी
थे,!साल 2005 मे
रिलीज़ हुई रिलीज़ हुई "गरम
मसाला " एक हिट
फिल्म थी !अगले
ही साल 2006 मे
"फिर हेरा फेरी"रिलीज़ हुई जो
एक हिट फिल्म
रही,ये अक्षय
कुमार की ही
फिल्म "हेरा फेरी"
का सेक़ुअल थी,इसी साल
अक्षय कुमार की
गोविंदा के साथ
वाली "भागम भाग"
भी हिट रही!
अगले साल याने
की 2007अक्षय कुमार के
लिया बेहद अच्छा
रहा इस साल
जहा अक्षय कुमार
की "नमस्ते लंदन","हे
बेबी","भूल भुलिया"
तीनो फिल्मे हिट
रही,वही "वेलकम"
इस साल की सुपर
हिट फिल्म थी!
अक्षय की फिल्म
"सिंह इस किंग"2008
की सुपर हिट
फिल्म
थी, उसके बाद
2010 मैं रिलीज़ हुए "हाउसफुल"
भी हाउसफुल रही
याने की सुपरहिट
रही, 2012मे अक्षय की "हाउस फुल 2","रावडी राठौर","ओह
माय गॉड" तीनो फिल्म सुपरहिट थी, 2014मे
रिलीज़ हुए "हॉलिडे" भी अक्षय की हिट फिल्म थी,तो इस आर्टिकल के ज़रिये में
मैंने आपको ये बताने की कोशिश की अक्षय कुमार की कौन कौन सी फिल्मे किस किस साल हिट
या सुपरहिट रही,उम्मीद हैं आपको मज़ा आया होगा!
अंकित मालवीय
Monday, August 10, 2015
Akshay Kumar's First Film
कैसे बना अक्षय कुमार
आज ज्यादातर लोगो को
ये पता हैं
की अक्षय कुमार
की पहेली फिल्म
सौगंध थी जिसके
डायरेक्टर राज सिप्पी
थे और ये
फिल्म 1991 मैं रिलीज़
हुए थी,जिसमे
तेलगु और तमिल
फिल्मो की अभिनेत्री
शान्तिप्रया अक्षय कुमार की
हीरोइन थी और
हिंदी फिल्मो की
मशहूर अभिनेत्री राखी
गुलज़ार ने भी
इस फिल्म मैं
एक अहम किरदार
निभाया था ,इस
फिल्म मैं अक्षय
ने नायक का
किरदार निभाया था जिसका
नाम था शिवा,पर ये
फिल्म एक फ्लॉप
साबित हुए थी
!अक्षय की पहली रिलीज़ फिल्म
भले ही 1991 मैं
रिलीज़ हुई सौगंध
थी,पर अक्षय
ने पहले जिस
फिल्म को साइन
किया था,वो
थी 1992 मैं रिलीज़
हुई "दीदार"! "दीदार" मैं करिश्मा
कपूर अक्षय कुमार
की हीरोइन थी
और अनुपम खेर
और तनूजा जैसे
नमी सितारे भी
इस फिल्म मैं
थे,और ये
फिल्म प्रमोद चक्रवर्ती
के निर्देशन मैं
बनी थी और
ये फिल्म भी
एक फ्लॉप फिल्म
साबित हुई थी!
अब मैं आपको
ये बता दू की अगर आप
भी यही सोचते
हैं की अक्षय
कुमार की पहली
प्रदर्शित फिल्म 1991 मैं रिलीज़
हुए "सौगंध" थी तो
आप गलत हैं,अक्षय कुमार को
जानने वाले और
उनके ज्यादातर फैंस
1991 मैं रिलीज़ हुए फिल्म
"सौगंध" को ही
अक्षय की डेब्यू
फिल्म मानते हैं,पर ये
बात बहुत्त ही
काम लोगो को
पता हैं की
"सौगंध" के रिलीज़
से 4 साल पहले
1987 मैं रिलीज़ हुई "आज"
अक्षय कुमार की
फर्स्ट फिल्म थी,"आज"
को सुप्रसिद्ध निर्माता
और निर्देशक महेश
भट्ट ने डायरेक्ट
किया था,"आज"
मैं कुमार गौरव,स्मिता पाटिल,राज
बब्बर,इला अरुण
और राज किरण
जैसे सभी उस
ज़माने के जाने
माने कलाकार थे,"आज" के निर्माता
थे उस जमाने
के जाने माने
निर्माता कुलजीत पाल जिन्होनें "आज" से पहले
1968 मे "वासना",1978 मे "परमात्मा",1979 मे "दो शिकारी" और 1982 मे"अर्थ"
जैसी फिल्मो का
निर्माण किया था,उन्होंने 1978 मे रिलीज़
हुई "परमात्मा" की कहानी
भी खुद ही
लिखी थी और
1979 मे आई "दो शिकारी"
को उन्होंने डायरेक्ट
किया था!1987 मे रिलीज़ हुई फिल्म
"आज" कुलजीत पाल की
आखरी फिल्म थी,और उनके
महेश भट्ट के
साथ ये दूसरी
फिल्म थी!
आप लोग
सोच रहे होगे
की मैं तो अक्षय कुमार की पहली
फिल्म के बारे
मे बता रहा
था फिल्म मैं "आज" के बारे
मे क्यों बताने लगा,तो
मैं आपको बता
दू की 1987 मैं
रिलीज़ हुई "आज"
मे स्मिता पाटिल,राज बब्बर
और कुमार गौरव,इला अरुण
और राज किरण
जैसे नामी सितारों
ने अहम किरदार निभाए थे पर
इनके आलावा भी
सुरेश चटवाल,हैदर
अली ने भी
सहायक कलाकारों की
भूमिका अदा की
थी,"आज" की हीरोइन
अनामिका पाल की
यह पहली फिल्म
थी और यही
वो फिल्म थी
जिसमे अक्षय कुमार
ने एक कराटे
इंस्ट्रक्टर की छोटी
सी भूमिका की
थी!
जब आप "आज" देखेगे
तो आपको ये
फिल्म बहुत अच्छी
लगेगी इस फिल्म
का सभी कलाकारों
ने काबिलेतारीफ काम
किया था साथ
मे चित्रा सिंह
और जगजीत सिंह
का दिया हुआ
म्यूजिक भी बुहत
अच्छा था खास
कर फिल्म का
वो गाना जिसको
खुद जगजीत सिंह
ने गया था
"वह कागज़ की
कश्ती" को तो
संगीत प्रेमी कभी
नहीं भूल सकते,पर आपको
फिल्म खत्म होने
पर एक शिकायत
हो सकती हैं
की अक्षय कुमार
तो फिल्म मे कही दिखे ही
नहीं,तो मैं
आपको बता दू
की फिल्म के
शुरू होते ही
1 मिनट और
30 सेकंड पर
अक्षय पर्दे पर
आते हैं और 1
मिनट 50 सेकंड
पर उनका रोले
खत्म हो जाता
हैं ,यानि की
अक्षय कुमार अपनी
पहली फिल्म मे मात्र 20 सेकंड
के लिए दिखे
थे और उसमे
भी अक्षय की
बैक और साइड
लुक ही दिखता
हैं,आप अक्षय
को पहचान भी
नहीं पायेगे क्यों
की वह कराटे
इंस्ट्रक्टर का रोल
जो अक्षय ने
इस फिल्म मे किया था वह
एक करैक्टर आर्ट्रिस्ट
या फिर जूनियर
कलाकार की तरह
ही था,आप
चाहे तो "आज"
फिल्म को youtube पर
देख सकते हैं
, जब आज रिलीज़
हुई थी तो
अक्षय कुमार न
तो इस फिल्म
के पोस्टर पे
थे न उन्हें
कोई जनता था,पर आज
जब अक्षय एक
सितारा बन चुके हैं
तो सारेगामा मूवीज
ने फिल्म की
कास्ट मे अक्षय
कुमार का भी
नाम दिया हैं
फिल्म के youtube लिंक
के नीचे!
वैसे तो अक्षय
ने अपनी इस
फिल्म का जिकर
कही नहीं किया
हैं पर कुछ
लोगो को ये
पता हैं की
अक्षय ने "आज"
मे 7 सेकंड का
रोल किया हैं,और इंडिया
टीवी के चर्चित
शो "आप की
अदालत" मे अक्षय
कुमार ने एंकर
रजत शर्मा के
पूछे जाने पर
इस बात को
माना था की
उन्होंने "आज" फिल्म मैं
१० सेकंड का
रोल किया था,पर अक्षय
अगर इस फिल्म
मैं अपने कीए
रोल
को धयान से
देखेगे तो उन्हें
पता चलेगा की
उनका रोल 10
सेकिण्ड का नहीं
20 सेकंड का
था,"आज" फिल्म मैं
कुमार गौरव ने
हीरो का किरदार
निभाया था और
उनका नाम फिल्म
मे अक्षय था,कुमार गौरव ने
ये रोल पूरे
दिल से निभाया
था और हो
सकता हैं की
ये एक इत्तेफ़ाक़
हो या फिर
अक्षय कुमार "आज"
देख कर कुमार
गौरव के काम
से इतने इम्प्रेस
हुए की यही
से उनको उनका
फ़िल्मी नाम यानि
की
अक्षय कुमार मिल
गया जो की
असल ज़िन्दगी मैं
राजीव भाटिया थे,इस बात
को तो सिर्फ अक्षय
कुमार ही जानते
होगे!उम्मीद हैं
की आपको अक्षय
कुमार और उनकी
पहली फिल्म के
बारे मैं जानकर
अच्छा लगा होगा!
अंकित मालवीय
ankkitmalviyaa@yahoo.co.in
Subscribe to:
Posts (Atom)