हिट सुपरहिट अक्षय कुमार और उनका करियर
हिट
सुपरहिट अक्षय कुमार और उनका करियर
अगर आज उन
सितारों की गिनती
की जाए जो
हिंदी फिल्म जगत
मे लगभग पिछले
27 से 24 सालो से
हैं और लगातार
काम कर रहे
हैं,और इनकी
उम्र के साथ
इनका काम भी
उम्दा हुआ हैं
और नाम भी
बड़ा हुआ हैं
तो केवल पांच
ही ऐसे नाम
हैं जो फ़िल्मी
दुनिया में बतौर
नायक पिछले 24 सालो
या उससे भी
जायदा सालो से
हैं,उन सितारों
में जो नाम
आते हैं वो
हैं आमिर खान,सलमान खान,अक्षय
कुमार,अजय देवगन
और शाहरुख़ खान(फिल्म इंडस्ट्री में
इनकी शुरुवात के
हिसाब से क्रमशा:),इनमे से
आमिर खान,सलमान
खान और अजय
देवगन ये तीनो
फ़िल्मी परिवारो से आये
थे !शाहरुख खान
और अक्षय कुमार
ही ऐसे सितारे
हैं जिनका किसी
फ़िल्मी घराने से कोई
लेना देना नहीं
था और उन्होंने
फिल्मो में अपनी
जगह बनाई,शाहरुख़
खान का वैसे
तो सीधे तौर पर
फिल्मो से कोई
लेना देना नहीं
था पर शाहरुख़
अपने कुछ इंटरव्यू
में ये बता
चुके हैं की
उनके वालिद को
कुछ फिल्मो मे
काम करने के
आफर मिले थे,हो सकता
है शाहरुख़ खान
को वही से
फिल्मो मे आने
की प्रेरणा मिली
हो,पर आमिर
खान,सलमान खान,अजय देवगन,शाहरुख़ खान और
अक्षय कुमार मे
से अक्षय कुमार
ही ऐसे सितारे
है जिनका दूर
दूर तक फिल्मो
से कोई लेना
देना नहीं था!
आज अक्षय कुमार को
फिल्म उधयोग मे
24 साल हो चके
है ,ये साल
मैं अक्षय कुमार
की पहली फिल्म
"दीदार" से गिन
रहा हु,क्युकी
1987 मे आई फिल्म
"आज" मे तो
अक्षय कुमार ठीक
से दिखे भी
नहीं थे!अक्षय
कुमार ने आपने
इन 24 सालो के
फ़िल्मी सफर मे
कई उत्तर चढ़ाव
देखे हैं और
उन्होंने अब तक
104 फिल्मे की है
!इन 104 फिल्मो मे से
वो कौन सी
ऐसी फिल्मे थी
जिन्होंने अक्षय कुमार को
एक सितारा बनाया
मे आपको इस
आर्टिकल के ज़रिये
वो बताता हू,वैसे तो
अक्षय कुमार की
शुरुवाती तीन चार
फिल्मे चली नहीं
उनमे से कुछ
तो बुरी तरह
पिटी पर अक्षय
कुमार की बॉक्स
ऑफिस पर पहली
हिट फिल्म थी
"खिलाडी"(1992),इसी फिल्म
ने अक्षय कुमार
को खिलाडी कुमार
नाम दिया,इसके
बाद 1994 मे
रिलीज़ हुए "ये
दिल्लगी" सुपर हिट
रही ,इसी साल
रिलीज़ हुए "मोहरा","एलान","हम हैं
बेमिसाल" भी हिट
फिल्मे थी.1994
मे रिलीज़ हुई
"मैं खिलाडी तू अनाड़ी"सुपरहिट थी वही,"सुहाग"और "ज़ालिम"
वह फिल्मे थी
जिन्हे दर्शको ने भी
पसंद किया और
इन फिल्मो ने
बॉक्स ऑफिस पर
भी एवरेज बिज़नेस
किया,इस लिहाज
से 1994 अक्षय कुमार के
करियर के लिए
एक महवपूर्ण साल
रहा!1995 मे आई
"सबसे बड़ा खिलाडी"
भी हिट फिल्म
थी,इसके बाद
अगले साल याने
की 1996 मे आई
"खिलाड़ियों का खिलाडी"
भी सुपरहिट रही!
अगले साल याने
की 1997 मे रिलीज़
हुई "दिल तो
पागल है" सुपर
हिट फिल्म थी
पर इस फिल्म
मे अक्षय कुमार
का स्पेशल अपीयरेंस
था ,शाहरुख़ खान
इस फिल्म के
हीरो थे, इसी साल
आई "मिस्टर एंड मिसेस खिलाडी" भी हिट रही!इसके बाद
1998 मे रिलीज़ हुई अक्षय
कोई भी फिल्म
कुछ खास नहीं
चली ,1999मैं रिलीज़
हुई "इंटरनेशनल खिलाडी" और
"जुलमी" फिल्म ने अक्षय
कुमार की हीरोइन
ट्विंकल खन्ना थी जो
आज उनकी पत्नी
हैं,"इंटरनेशनल खिलाडी" बॉक्स
ऑफिस पर हिट
थी पर "ज़ुल्मी"
ने कोई खास
बिज़नेस नहीं किया
था!,1999आई "संघर्ष" मे
फिल्म समीक्षकों ने
अक्षय के काम
को सराहा,पर
ये फिल्म एक
फ्लॉप थी,इसी
साल आई "जानवर"
एक अबiव
एवरेज फिल्म थी!2000
मे रिलीज़ हुई
अक्षय कुमार की
"हेरा फेरी"सुपर हिट
थी और "धड़कन"हिट थी
दोनों
ही फिल्मो मे
ऑडियंस और फिल्म
क्रिटिक्स को अक्षय
कुमार का काम
बेहद पसंद आया
था,बाद मे
"हेरा फेरी" तो टीवी
और इंटरनेट पर
एक कल्ट कॉमेडी
फिल्म बनी जिसको दर्शक आज
भी खूब पसंद
करते हैं!2001 मे
"अजनबी" भी सुपरहिट
फिल्म थी!2002मे
आई "आँखे"भी हिट
रही!
"अंदाज़
"2003मे रिलीज़ हुई और
ये अक्षय कुमार
की एक और
हिट फिल्म थी!अगले साल
2004 मे रिलीज़
हुई "मुझसे शादी करोगी"
एक हिट फिल्म
थी जिसमे अक्षय
कुमार के साथ
सुपरस्टार सलमान खान भी
थे,!साल 2005 मे
रिलीज़ हुई रिलीज़ हुई "गरम
मसाला " एक हिट
फिल्म थी !अगले
ही साल 2006 मे
"फिर हेरा फेरी"रिलीज़ हुई जो
एक हिट फिल्म
रही,ये अक्षय
कुमार की ही
फिल्म "हेरा फेरी"
का सेक़ुअल थी,इसी साल
अक्षय कुमार की
गोविंदा के साथ
वाली "भागम भाग"
भी हिट रही!
अगले साल याने
की 2007अक्षय कुमार के
लिया बेहद अच्छा
रहा इस साल
जहा अक्षय कुमार
की "नमस्ते लंदन","हे
बेबी","भूल भुलिया"
तीनो फिल्मे हिट
रही,वही "वेलकम"
इस साल की सुपर
हिट फिल्म थी!
अक्षय की फिल्म
"सिंह इस किंग"2008
की सुपर हिट
फिल्म
थी, उसके बाद
2010 मैं रिलीज़ हुए "हाउसफुल"
भी हाउसफुल रही
याने की सुपरहिट
रही, 2012मे अक्षय की "हाउस फुल 2","रावडी राठौर","ओह
माय गॉड" तीनो फिल्म सुपरहिट थी, 2014मे
रिलीज़ हुए "हॉलिडे" भी अक्षय की हिट फिल्म थी,तो इस आर्टिकल के ज़रिये में
मैंने आपको ये बताने की कोशिश की अक्षय कुमार की कौन कौन सी फिल्मे किस किस साल हिट
या सुपरहिट रही,उम्मीद हैं आपको मज़ा आया होगा!
अंकित मालवीय
No comments:
Post a Comment