Followers

Friday, September 14, 2012


‘‘बर्फी’’ का स्वाद लेना न भूलें

बैनर - यूटीवी मोशन पिक्चर्स, ईशान मूवीज
निर्माता - सिद्धार्थ राय कपूर, रौनी स्क्रूवाला
निदेशक - अनुराग बासु
कहानी, स्क्रीनप्ले - अनुराग बासु
संवाद - संजीव दत्ता
संगीत - प्रीतम चक्रवर्ती
गीतकार - स्वानंद किरकिरे, नीलेश मिश्रा, आशिष पंडित, सईद कादरी
एडीटर - अविक अली
सिनेमेटोग्राफी - रवी वर्मा
इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म ‘‘बर्फी’’ एक अनोखी प्रेम कहानी है, जिसमें कई कॉमेडी सिन्स भी है जो आपको गुदगुदाते है। इस प्रेम कहानी की सबसे बडी खासियत यह है कि यह प्रेम कहानी उन दो किरदारो पर केन्द्रित है जो कि आम इंसानो से अलग है, इनमें से एक न तो सुन सकता है और वह बोल भी नहीं सकता और फिल्म का दूसरा महत्वपूर्ण किरदार सुन भी सकता है और बोल भी सकता है पर वह किरदार थोड़ा बहुत ही बोल पाता है। वह अपने आपको आम आदमी की तरह अभिव्यक्त नहीं कर सकता। यह प्रेम कहानी निस्वार्थ प्रेम करने वाले दो सच्चे प्रेमियों की कहानी है। इस फिल्म की कहानी आम हिन्दी फिल्मो की कहानी से अलग है। इस फिल्म का स्क्रीनप्ले और संगीत आपको चार्ली चैपलिन की फिल्मों की याद दिलायेगा। इस फिल्म के मुख्य किरदारो में रणवीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा है, और दोनों ने ही इस फिल्म में अपने किरदारो को जिया है। एक ओर जहां रणवीर कपूर ने गूंगे बहरे लडके के पात्र में जान फूंक दी है तो वहीं प्रियंका चौपडा ने भी विकलांग लड़की के किरदार को बखूबी निभाया है।  मुझे पूरा विश्वास है कि इस साल रणवीर और प्रियंका को ‘‘बर्फी’’ में अभियन के लिये कई अवार्ड मिलंेगे। और यह फिल्म इन दोनो के कैरियर की एक महत्वपूर्ण फिल्म साबित होगी। फिल्म के अन्य किरदारो में इलियाना और सौरभ शुक्ला का अभिनय भी तारीफे काबिल है। फिल्म के गीत अच्छे है, फिल्म का संगीत (बैकग्राउंड स्कोर) लाजवाब है और वह फिल्म के मूड के हिसाब से एकदम सटिक भी है (फिल्म का संगीत आपको चार्ली चैपलिन की फिल्मो के संगीत की याद दिलायेगा)। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी (कैमरा वर्क) कमाल की है। पूरी फिल्म में लाईटों का भी थीम की जरूरतों के हिसाब से बखूबी इस्तेमाल किया गया है। इन सबका श्रेय फिल्म के सिनेमेटोग्राफर रवी वर्मा को जाता है। फिल्म की एडिटिंग ठिक-ठाक है। एडिटिंग और भी अच्छी हो सकती थी। इस फिल्म के निर्देशक अनुराग बासु है। अनुराग ने ही फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले लिखा है। उनका लिखा स्क्रीनप्ले उमदा है और उनका निदेशन भी अच्छा है। यह अनुराग बासु के निदेशन का ही कमाल है कि रणवीर कपूर और प्रियंका चौपडा ने
इस फिल्म में अपना अबतक का सर्वश्रेष्ठ अभिनय किया है।‘‘बर्फी’’ एक अलग किस्म की फिल्म है जो कि मासेस आडियंस और सिंगल स्क्रीन आडियंस को कम ही पसंद आयेगी पर क्लास आडियंस, मल्टीप्लेक्स आडियंस और समीक्षक इस फिल्म को हाथो-हाथ लंेगे। अगर आप निस्वार्थ प्रेम का संदेश देने वाली सच्ची प्रेम कहानी देखना चाहते है तो इस ‘‘बर्फी’’ का स्वाद लेना न भूलें।
फिल्म समीक्षक - अंकित मालवीय
Email - ankkitmalviyaa@yahoo.co.in

BARFI REVIEW

FRIENDS I SAW FIRST DAY FIRST SHOW OF "BARFI" ITS A NICE ROMANTIC FILM,ITS STORY IS DIFFERENT,ITS SCREENPLAY IS GUD,IN LEAD ROLES RANBIR KAPOOR AND PRIYANKA CHOPRA BOTH ARE AWESOME,BOTH OF THEM DESERVES MANY AWARDS FOR THERE PERFORMANCE IN 
THIS FILM,Ileana D'Cruz,Saurabh Shukla ARE ALSO VERY GUD IN THERE ROLES,MUSIC AND SONGS ARE OK,THE BACKGROUND SCORE OF THE FILM IS SUPERB,CINEMATOGRAPHY(CAMRA WORK)OF RAVI VERMA IS VERY GUD,THE LIGHTING OF THE FILM IS GUD AS PER THE MOOD AND DEMAND OF THE FILM,EDITING OF THE FILM IS OK,THIS FILM IS DIRECTED BY ANURAG BASU,STORY AND SCREENPLAY OF THE FILM IS ALSO WRITTEN BY HIM,THE STORY OF FILM IS GUD,ITS SCREENPLAY IS VERY GUD,THE DIRECTION OF ANURAG BASU IS UPTO THE MARK,AS A FILM CRITIC OUT OF 5STARS I CAN GAVE 3STARS TO THIS FILM,THIS FILM IS FOR CLASSES NOT FOR THE MASSES BECAUSE ITS A DIFFERENT KIND OF SENSIBLE FILM,WITH A VERY IMPORTANT MASSAGE OF PURE LUV......
ANKKIT MALVIYAA(FILM CRITIC)